देवरिया, दिसम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। सपा नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य जेपी जायसवाल समेत आठ लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इन पर शहर के बांस देवरिया में फर्जी लोगों का नाम चढ़वाकर एक जमीन बैनामा करा लेने का आरोप है। केस दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। देवरिया खास सीसी रोड हनुमान मंदिर के पास के रहने वाले पारस नाथ बरनवाल का आरोप है कि बांस देवरिया में भूमि है। छह मई 2025 को कुछ लोगों ने फर्जी विक्रेता बनकर कागज में हेरफेर कर दस्तावेज तैयार कर लिया। इसके बाद उर्मिला देवी पत्नी विंध्याचल, रामू तिवारी पुत्र स्व.हरिद्वार निवासीगण रामनाथ देवरिया ने मिलकर जयप्रकाश निवासी देवरिया खास को जमीन बैनामा कर दिया है। यह बैनामा जेपी जायसवाल की पत्नी अंतिमा जायसवाल के ना...