अमरोहा, जून 24 -- फोटो... अमरोहा। पूर्व एमएलसी परवेज अली ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय से दीपक चौधरी, नितेश राजदान, रिंकू कुमार की अमरोहा से लखनऊ तक पैदल यात्रा का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि यात्रा में शामिल तीनों युवा समाजवादी पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे। परवेज अली ने कहा कि आज का युवा वर्ग समजावादी पार्टी के साथ खड़ा है। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए व युवा वर्ग के सहयोग से समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है। इस दौरान महीपाल सिंह, असलम सिददकी, गयूर उर्फ गाजी, फराहन अख्तर आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...