दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। नगर के राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर साधुगाछी की पूर्व एचएम रंजना कुमारी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह नई दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं। वे इसी फरवरी में इस विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई थीं। उनके निधन पर विद्यालय परिवार के साथ जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल, दरभंगा प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सीताराम झा, चंदेश्वर चौबे, टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के संरक्षक नंदन कुमार सिंह, फतेह आलम आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...