बेगुसराय, जून 17 -- बीहट। डा. राजेन्द्र भारती संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय बीहट के एचएम रहे बेगूसराय के पिपरा निवासी पंडित सुखदेव पाठक के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। कर्मकांडी पंडित सुखदेव पाठक का पार्थिव शरीर बीहट स्थित संस्कृत विद्यालय परिसर लाया गया जहां विद्यालय के शिक्षकों समेत अन्य लोगों ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के पूर्व एचएम सुशील पाठक ने बताया कि वर्ष 1964 से लेकर 1996 तक वे संस्कृत विद्यालय में सहायक शिक्षक से लेकर एचएम पद पर रहे। जिले में कर्मकांड के बड़े ज्ञाता के रूप में उनकी पहचान थी। महंत रामलखन सिंह, सदानंद झा, एचएम उमेश पाठक, लूटन झा, ललन प्रसाद, ललन कुमार, नवीन सिंह, दिनेश सिंह, शिवशंकर झा, रमेश मिश्र, राकेश पाठक आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया। (नि.सं.)

हि...