भागलपुर, अक्टूबर 6 -- नवगछिया प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख गौतम कुमार ने नवगछिया नगर थाना में आवेदन देकर तेतरी गांव के कुछ लोगों सहित अन्य 10 अज्ञात लोगों के ऊपर नवगछिया नगर थाना में लाइसेंसी राइफल छीनने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में गौतम ने बताया कि पिछले सप्ताह गांव के कुछ लोगों के द्वारा दुर्गा मंदिर के समीप घेरकर लाइसेंसी हथियार, नगद रुपये और सोने की चेन छीनने एवं हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। नवगछिया थाना पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...