मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र की हत्था पंचायत के लोहरखा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख दिनेश राय (60) का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार रात सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। निधन पर सांसद राजभूषण चौधरी, विधायक कोमल सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, प्रभात किरण, जयप्रकाश राय, जिला पार्षद फणीश कुमार, मुकेश ओझा, प्रमुख रिंकी देवी, उपप्रमुख उमेश राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र सहनी, अनिल मल्लिक, बबलू यादव, सत्यप्रकाश यादव, दिव्य प्रकाश, सुरेंद्र कुमार शोले आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...