मोतिहारी, जुलाई 12 -- चिरैया। प्रधानमंत्री आवास योजना में रुपये वसूलने के आरोप में बर्खास्त किए गए आवास सहायक धर्मेन्द्र कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव रुक्मिणी कुमारी ने एक पत्र जारी कर पूर्वी चम्पारण के डीएम और डीडीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामला प्रखंड के सिरौना पंचायत से जुड़ा हुआ है। रिश्वतखोरी मामले में बर्खास्तगी के बाद सिरौना ग्राम कचहरी के सरपंच कुमार सौरभ ने ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य सचिव को आवेदन देकर धर्मेन्द्र कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने तथा लाभुकों से वसूली गई राशि को वापस कराने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त सचिव रुक्मिणी कुमारी ने उक्त आदेश पारित किया है, जो पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...