आगरा, दिसम्बर 11 -- आजाद अधिकार सेना ने पूर्व आईपीएस अधिकारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का गुरुवार को विरोध जताया। सेना ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन दिया। ज्ञापन में अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी व उसमें हुई सभी प्रक्रियात्मक अनियमितताओं की तत्काल उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई। सम्पूर्ण प्रकरण सीबीआई को हस्तांतरित करने व दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही किए जाने को कहा गया। अमिताभ ठाकुर को तत्काल रिहा करने व उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए जाने की मांग भी उठाई। इस दौरान प्रदेश सचिव अमित कुमार चाहर, अंजनी कुमार सक्सेना, विनोद कुमार, विपिन शाक्य, केपी सिंह तोमर, निरोत्तम सिंह तोमर आदि मौजूद र...