देवरिया, जनवरी 31 -- देवरिया, निज संवाददाता : धोखाधड़ी के मामले में जिला कारागार में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के सेहत पर जेल प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है। शु्क्रवार को भी चिकित्सकों की टीम ने जांच की। सबकुछ सामान्य पाया गया। धोखाधड़ी के मामले में 10 दिसंबर से पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बंद हैं। देवरिया जिला जज की अदालत से उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन अभी तक जमानतदारों के कागजात न्यायालय में नहीं दाखिल किए गए हैं। 28 जनवरी को उनकी तबीयत जेल में अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जांच के बाद वह पुन: जेल चले गए। इसके बाद उन्हें हाईसिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। जेल सूत्रों की माने तो जेल में स्वास्थ्य टीम लगातार उनका चेकअप कर रही है। शुक्रवार को भी टीम ने जांच की। बीपी सुगर...