आरा, दिसम्बर 2 -- आरा। अधिवक्ता सह पूर्व अपर लोक अभियोजक मनन प्रसाद सिंह का निधन होने पर सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में शोकसभा की गई। संचालन महासचिव मनमोहन ओझा ने किया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखा। वहीं दूसरी ओर प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में शोकसभा की गई। शोक सभा में न्यायिक पदाधिकारी पदाधिकारी, पीपी राणा प्रताप सिंह, जीपी रामधनी भारती, पूर्व पीपी नागेश्वर दुबे, अधिवक्ता रामसुरेश सिंह, बिहार बार काउंसिल सदस्य पन्नग त्रिपाठी, अधिवक्ता भारत भूषण चौबे, विष्णुधर पांडेय, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोरखनाथ मिश्रा समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...