आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। आजमगढ़ में तैनाती के दौरान विकास कार्यों में अनियमितता बरतने और गलत तरीके से टेंडर करने के मामले में शासन ने मैनपुरी के जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विद्याशंकर पांडेय, हापुड़ में तैनात अभियंता रवींद्र यादव समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की शिकायत पर हुई जांच में जिला पंचायत में निविदाओं के टेंडर में लाखों रुपये की अनियमितता का मामला उजागर हुआ था। निलंबित किए गए तीनों अधिकारियों को शासन ने लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। भाजपा के लालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने जिला पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रकाशित निविदाओं में गंभीर अनियमितता कर लाखों रुपये के गबन करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने...