बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना लाल सगर ने कबूलपुरा में शहर उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी के कैंप कार्यालय पर बीएलए-2 का प्रशिक्षण दिया गया। पूर्व अध्यक्ष ने एसआईआर फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं के निदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आनन-फानन में बिहार के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जल्दबाजी में एसआईआर योजना पूरी की, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी की जा रही है। प्रदेश में चुनाव 2027 में होना प्रस्तावित है फिर भी आनन-फानन में इस प्रकिया को पूरा कराया जा रहा है। मुन्ना लाल सागर ने कहा कि जो समस्या आ रही है उसे दूर करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...