गाजीपुर, अगस्त 12 -- जमानियां। बार एसोसिएशन जमानियां के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव को अधिवक्ता भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। अधिवक्ताओं ने दिवंगत साथी को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रसाद और मेराज सहन ने उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया। बार एसोसिएशन ने 11 से 13 अगस्त तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। संचालन अमरनाथ राम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...