जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। विकास कुमार पांडेय झारखंड में इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी निर्माण और हरित ऊर्जा के लिए जरूरी खनिजों की पहचान और खोज को लेकर केंद्र सरकार सक्रिय है। वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य में 39 जगहों पर दुर्लभ खनिजों की खोज परियोजनाएं संचालित की हैं। इससे बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को रफ्तार मिलने की संभावना तेज हो गई है। 2024-25 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने झारखंड के 10 जिलों में 19 नई खनिज खोज परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें पूर्वी सिंहभूम भी शामिल है। इन परियोजनाओं के तहत लिथियम, ग्रेफाइट, वैनेडियम, टाइटेनियम, फॉस्फोराइट और दुर्लभ मृदा तत्वों की तलाश की जा रही है। ये खनिज बैटरी निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक और हरित ऊर्जा उद्योग के लिए महत्वपूर्ण माने जाते ...