सहारनपुर, जून 13 -- सहारनपुर थाना कुतुबशेर क्षेत्र में गांव रतनखेड़ी के पास पूर्वी यमुनानहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में युवक की हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है। जांच में सामने आया कि शव पीछे से बहकर आया है। पुलिस ने शव को नहर से निकलवार जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गुरुवार को गांव रतनखेड़ी के लोगों से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का पूर्वी यमुनानहर में शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर मृतक की पहचान का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है, जिसने लोअर पहन...