वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी। पूर्वा एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। बैग में पांच हजार रुपए, स्कूटी की आरसी, आधार और वोटर कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे। भुक्तभोगी ने गत 18 जुलाई की घटना के बाबत गया (बिहार) स्टेशन पर रेलवे पुलिस से शिकायत की। जहां मुकदमा दर्ज कर उसे घटना क्षेत्र कैंट जीआरपी को बुधवार को ट्रांसफर कर दिया गया। गाजियाबाद के गुलमोहर की रहने वाली रंजना के अनुसार वह पूर्वा एक्सप्रेस के एसी -2 बोगी में अपने भाई के साथ यात्रा कर रही थीं। कैंट स्टेशन के पास उनका बैग गायब हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...