संतकबीरनगर, फरवरी 2 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। कबीर मगहर महोत्सव के पांचवे दिन की सांय अंतरराष्ट्रीय लोकगीत गायक कुशवाहा एंड पार्टी के नाम रही। जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भजन, लोक गीत, भाव नृत्य का बेजोड़ प्रदर्शन कर दर्शको को नाचने पर मजबुर कर दिया। कार्यक्रम को देख रहे पण्डाल में दर्शकों ने भरपूर सराहना की। मंच पर संस्था के निर्देशक सुरेश कुशवाहा ने जबरदस्त इन्ट्री की और तालियों को गड़गड़ाहट से पूरा पण्डाल गूंज उठा। उन्होंने सद्गुरु कबीर को समर्पित 'दास कबीर का चौरवा बड़ा पावन लागेला को अपने चिरपरिचित अंदाज में दिलकश व मधुर आवाज में सुनाया तो दर्शकों ने ताली बजा कर गायक का हौसला बढ़ाया। उन्होंने पूर्वांचल को समर्पित 'पांव में पयलिया, माथे की बिंदिया हमरे देश की शान को सुनाया तो लोग थिरकने लगे। पूर्वांचल के युवाओ को ललकारते ह...