गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 की ट्रॉफी और पूर्वांचल पैंथर्स टीम की जर्सी का भव्य अनावरण बुधवार को होटल क्लार्क्स इन पैड में किया जाएगा। टीम के ओनर अर्नव गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूर्वांचल की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है। इसका आयोजन 24 दिसंबर से नोएडा में होगा, जिसमें 12 टीमें शामिल होंगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन और विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ला, विधायक डॉ. विमलेश पासवान और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...