भदोही, फरवरी 3 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रजपुरा चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठान में सोमवार को सपाजनों की बैठक हुई। इस दौरान शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को व्यापारियों, किसानों तथा नौजवानों को छलने वाला बजट करार दिया गया। सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष उर्फ देवा जायसवाल ने कहा कि 12 लाख रुपये तक टैक्स छूट का दावा किया जा रहा है। जबकि जीएसटी के नाम पर जनता की जेब सरकार काट रही है। पूर्वांचल की बजट में जमकर उपेक्षा की गई। केंद्र सरकार के कदम से छोटे कारोबारी तबाह हो रहे हैं। पटरी के लाखों दुकानदारों के सामने पेट पालने का संकट आ गया है। केवल गुजरात के कारोबारियों को लाभ पहुंचाने को खिलौना समेत अन्य कारोबार में जमकर मदद किया गया है। युवाओं को नौकरी देने, महंगी पर अंकुश, विकास को लेकर क्या कदम होगा, बजट में कुछ भी स्पष्ट नज...