गाजीपुर, जून 12 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बरेसर थाना क्षेत्र के दहेन्दू गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर पहुंची बरेसर पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को देखकर यह लग रहा था कि किसी वाहन के टक्कर से मौत हुई है जिसपर से अन्य गाड़ियां गुजर गई हैं। सूचना पर बरेसर थानाध्यक्ष राजू पाण्डेय पहुंचे व शव को उठाकर मर्चरी हाउस भिजवा दिया। थानाध्यक्ष का कहना था कि लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति दो-तीन दिनों से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टहलता हुआ देखा गया है। उसकी पहचान की कोशिश की गई लेकिन पहचान नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...