जामताड़ा, मई 29 -- पूर्ववर्ती छात्र संघ की हुई बैठक मिहिजाम, प्रतिनिधि जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में बुधवार को पूर्ववर्ती छात्र संघ की बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय से स्नातक के शिक्षा पूरी कर अन्य स्थानों में सेवारत व उच्च शिक्षा अध्ययन से जुड़े छात्रों ने अपने उपलब्धियां को साझा किया। प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने मौके पर कहा कि छात्रों के विकास व उनके समस्याओं के निदान के लिए महाविद्यालय में विभिन्न सेल का गठन किया गया है। इनमें से एक प्लेसमेंट सेल है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र संघ अपने महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं के लिए एक दिशा सूचक का कार्य कर सकता है। महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर छात्र देश के विभिन्न संस्थाओं में सेवारत है। प्लेसमेंट के लिए महाविद्यालय में विभिन्न कंपनियों, भारत सरकार एवं राज्य सरकार...