हजारीबाग, नवम्बर 11 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल में मंगलवार को पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया प्राचार्या ममता नीता भेंगराज ने सभी अतिथि स्वरूप छात्रों को स्वागत किया। उन्होंने एलुमूनी मीट की निरंतरता पर जोर दिया। पूर्ववर्ती छात्रों ने वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अपने गहरा अनुभव साझा किया। विद्यार्थियों को कई उदाहरण देकर जीवन मे सफ़लता के मूल मंत्र बताया। यह पुनर्मिलन विद्यालय और उसके सफल पूर्ववर्ती छात्रों के बीच के मजबूत संबंध को दर्शाता है। समारोह में मनोज पांडे, एमके वर्मा, एजीएम, झारखंड ग्रामीण बैंक रांची,डॉ राजेश प्रसाद नेत्र विशेषज्ञ वाराणसी,डॉ रवींद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, केंद्र निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण रांची,आरके राय, सेवानिवृत्त डीडीसीमो, फहीम एडीएसओ रेलवे कटिहार, ब्रज किशोर प्रसा...