बेगुसराय, मई 21 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के बलिया बाजार स्थित विवेक बिहार के सभागार में मंगलवार की शाम एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय के 1997 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का 28 साल बाद मिलन कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर की गई। बैठक की अध्यक्षता सुनील चौधरी ने की। संचालन कर मो. एहतशाम उद्दीन ने पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में तनावमुक्त जीवन जीने एवं अगली पीढ़ी के विकास पर चर्चा की गई। वहीं, कार्यक्रम में 28 साल के लंबे अंतराल के बाद एक यादगार पुनर्मिलन किया। इस भावुक मुलाकात में पुराने दोस्त एक साथ आए और अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। साथ ही, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर भी चर्चा की। सुनील चौधरी ने तनावमुक्त जीवन जीने पर बल देते हुए कहा की आज की तेज़...