लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तराखंड भवन में रविवार को बारी समाज ने अपने पूर्वज शिवदीन सिंह बारी की जयंती को बारी महाकुंभ के रूप में धूमधाम से मनाया है। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में बारी समाज के लोग पहुंचे थे। समाज के लोगों ने राजा शिवदीन सिंह बारी के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि राजा शिवदीन सिंह बारी संघर्ष शीलता और सामाजिक अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने समानता, सम्मान और न्याय के लिए अपना पूरा जीवन सर्पित कर दिया है। कार्यक्रम को विशिष्ट अथिति सांसद अशोक रावत, एमएलसी अवनीश पटेल, संत शिशिर महाराज बारी, अजय आर्य, सुनील चौहान बारी, दिनेश बारी, केसी रावत, सालिग राम बारी आदि ने ...