रिषिकेष, नवम्बर 20 -- छिद्दरवाला निवासी शिव सिंह मंद्रवाल ने आपूर्ति विभाग पर उनका नाम राशन सूची से हटाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है की सूची में उनको वाहन स्वामी दर्शाया गया है, जबकि उनके पास किसी भी प्रकार का वाहन नहीं है। इसके अलावा उनके बैंक खातों से कोई बड़ा लेनदेन भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग पात्र लोगों को भी छंटनी सूची में डाल रहा है। इस संबंध में पूर्ति अधिकारी सुनील देवली ने बताया कि भारत सरकार की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र के 3500 लोगों के नाम छटनी सूची में डाले गए हैं। यदि किसी पात्र व्यक्ति को इस सूची में डाला गया है तो वह पंचायत सचिव को शपथ पत्र देकर अपना पक्ष रख सकता है। इस पर विभाग निर्णय करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...