गौरीगंज, जून 17 -- अमेठी। संग्रामपुर विकास खंड के आधा दर्जन से अधिक कोटे की दुकानों पर आपूर्ति किए गए गेहूं में मिट्टी, नमक व कंकड़ पत्थर मिलने की शिकायत कोटेदारों ने पूर्ति निरीक्षक से किया। जिसे संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को सप्लाई इंस्पेक्टर सुषमा सिंह ने भौसिंहपुर, सोनारी कनू, सरैया कनू सहित आधा दर्जन कोटे की दुकानों पर जाकर गेहूं का निरीक्षण किया। जांच में गेहूं में मिट्टी, पत्थर, नमक आदि मिलने पर कोटेदारों से उसे वापस करने का निर्देश दिया। सप्लाई इंस्पेक्टर सुषमा ने बताया कि दुकानों पर खराब गेहूं लेकर गाड़ी आई थी। उसे वापस करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...