पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट के समय पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस हवाई यात्रियों के लिए सोमवार से उपलब्ध करा दी गयी। हवाई जहाज से उतरने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, लाइन बाजार, खुश्कीबाग से गुलाबबाग तक जाना आसान हो गया। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने हवाई अड्डा से बस सेवा बहाल होने की जानकारी मीडिया को दी। इधर, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर अजिताभ आनंद ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से निगम की एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा सोमवार से शुरू कर दी गयी है। काफी संख्या में बस में यात्री सवार हुए। फ्लाइट की टाइमिंग के मुताबिक एयरपोर्ट पर अलग-अलग समय में बस उपलब्ध रहती है। जब जब फ्लाइट का वक्त होता है वहां पर बस उपलब्ध रहती है ता...