पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति पूर्णिया के सदस्य राकेश कुमार ने प्रधानमंत्री से पूर्णिया रेलवे स्टेशन से दालकोला (पश्चिम बंगाल) तक नए रेलमार्ग की मांग की है। उन्होंने कुरसेला-बिहारीगंज रेलमार्ग का तेजी से निर्माण करने का भी आग्रह किया है। पूर्णिया से दिल्ली ,मुंबई, चेन्नई, सूरत,हैदराबाद , रांची,पूरी ,पटना ,जैसे स्थान के लिए दैनिक सुपर फास्ट ट्रेन की शुरुआत करने की भी मांग की है। पूर्णिया में कृषि उत्पादन काफी होता है। किसान को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है इसलिए किसान के हित में कार्गो के निर्माण की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...