पूर्णिया, फरवरी 22 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी अनुमंडल मुख्यालय के पूरब चौक एवं पश्चिम चौक के बीच पुल का रेलिंग तोड़कर एक ट्रक पुल के नीचे गिर गया। जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक एवं उपचालक को हल्की छोटे आई। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्णिया से दालकोला की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चालक एवं उपचालक को इलाज के लिए अस्तपाल गए। इस घटना में पुल का रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ट्रक पलटा है। चालक एवं उपचालक इलाज के लिए गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...