पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्णिया जिला प्रशासन ने वर्ष 2025-26 के लिए एक महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। आगामी वित्तीय वर्ष में जिले में कुल 5.60 लाख नए पौधे लगाए जाएंगे, जिससे न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि जलवायु परिवर्तन के खतरे को भी कम करने में मदद मिलेगी। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान को विभिन्न विभागों और संगठनों के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाएगा। जिला वन विभाग, जीविका की दीदियों और मनरेगा समेत अन्य स्वयंसेवी संस्थानों की इसमें अहम भूमिका होगी। बता दें कि वृक्षारोपण से न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि वर्षा चक्र में भी स्थिरता आएगी। मिट्टी के कटाव को रोकने, जैव विविधता को संरक्षित करने और जीव-जंतुओं के आवास को सुरक्षित करने में भी यह अभियान सहायक सिद्ध ह...