पूर्णिया, जनवरी 29 -- पूर्णिया। सीएम की प्रगति यात्रा से पूर्णिया की तरक्की का रास्ता भी खुल गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड के मजरा पंचायत के भवानीपुर गांव स्थित कामाख्या मंदिर प्रांगण से 580.87 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 62 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भुटहा मोड़ से एसएच 60 के चौथे किमी० तक बाईपास पथ का रेखा चित्र के माध्यम से निरीक्षण किया। इसकी लंबाई 9.176 कि०मी० होगी और इसकी प्रस्तावित लागत राशि 151.47 करोड़ रुपये होगी। इसके निर्माण कार्य से शहर का आवागमन आसान होगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने धमदाहा से पूर्णिया हवाई अड्डे तक एसएच 65 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का र...