पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में सालाना 10 हजार से अधिक पासपोर्ट बन रहे हैं। खास बात यह है कि पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या में साल दर साल बढ़ोत्तरी हो रही है। पूर्णिया के अलावा किशनगंज, सीवान और गोपालगंज से विदेश जाने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी है। बदलती हुई आबादी शिक्षा के साथ रोजगार के लिए विदेश जाना चाहती है। सीमांचल के पूर्णिया और किशनगंज जिला के लोग अपने अरमान को पूरा करने के लिए विदेश की उड़ान भर रहे हैं। इसके लिए पासपोर्ट पहला कदम है। इसलिए पूर्णिया में पासपोर्ट के लिए वेटिंग चल रहा है। पटना में पासपोर्ट के लिए आवेदन देने पर अगले ही दिन उन्हें एप्वाइंटमेंट मिल जाता है। मगर पूर्णिया में आवेदक को कॉल आने में आठ से 10 दिन का समय लग जाता है। पटना से आयी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने 'आपके अपने अखबा...