पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया। बिहार में दरभंगा, भागलपुर, झंझारपुर, विक्रमगंज, सीवान, मोतिहारी के बाद प्रधानमंत्री की पूर्णिया के शीशाबाड़ी में जनसभा ने सभी रिकार्ड तोड़ दिया। इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मंच से बधाई भी मिली। दिलीप जायसवाल ने खुद कहा कि यह रैली नहीं रैला है। सभा स्थल पर पांच हैंगर बनाए गए थे। सभी खचाखच भरे हुए थे। पुरुष और युवाओं के साथ काफी संख्या में महिला प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंची थी। भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज में तैयार मखाना का माला प्रधानमंत्री को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहनाकर उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...