पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया। मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस का आयोजन रविवार को रंगभूमि मैदान चौक पूर्णिया में किया गया। इस मौके पर सांसद पप्पू यादव के साथ कांग्रेस नेता दिवाकर सिंह विशेष रूप से शामिल होकर मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाक़ात की और उन्हें मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। जुलूस में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए और आपसी भाईचारे व मोहब्बत का संदेश दिया। मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, वैश खान, सुडु यादव, मंटू यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...