पूर्णिया, अगस्त 13 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थानाक्षेत्र के कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत स्थित डुमरी गांव में एक किशोर की मौत नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब जाने से हो गई। मृतक डुमरी आश्रम टोला निवासी अनिल पासवान का पंद्रह वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार था। सूचना मिलते ही टीकापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी है। घर के समीप ही नहाने के क्रम में दिलखुश कुमार पानी में डूब गया। हल्ला होने पर जब उसे पानी से बाहर निकाला गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। .............................. 2. -ननिहाल आए युवक की पानी में डूबने से मौत : -फोटो- 12purn48-रूपौली चपहरी गांव में डूबने से युवक की मौत के बाद लगी भ...