पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता।मानवता की सेवा का कोई धर्म या मजहब नहीं होता इस बात को सच साबित करते हुए ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एआइएमआरए) बिहार द्वारा पूर्णिया में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जीएमसीएच के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ. भरत ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह शिविर भावेश भाई सोलंकी की स्मृति में आयोजित हुआ। एआइएमआरए बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया ने कहा कि ''सेवाभाव और इंसानियत सर्वोपरि है। रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते हैं और यह कार्य प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य है। जिला अध्यक्ष सचिन कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, पवन पोद्दार, पारस डागा, सुनील कुमार, अमित कुमार व सोनू कुमार ने सभी सहभागी कंपनियों व फाइनेंस प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि एआइए...