भागलपुर, अगस्त 2 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया के प्रेक्षा गृह में 2 अगस्त से 'आकांक्षा हाट' का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो 04 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जैसे आईसीडीएस, बैंकिंग, उद्योग, जीविका, किलकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व आदि-अपना-अपना स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और नागरिकों को सेवा प्रदान करेंगे। फूड मेला में स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का विशेष आयोजन के साथ स्थानीय कारीगरी की प्रदर्शनी के तहत हस्तकरघा, हस्तशिल्प, बम्बू क्राफ्ट एवं स्टार्टअप्स के उत्पादों की प्रदर्शनी और सीधी बिक्री होगा। ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों को रोजगार, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास से जुड़ी प्रत्यक्ष सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...