पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया महिला महाविद्यालय में छात्राओं का फेयरवेल मनाया गया। इतिहास विभाग द्वारा 2022 -25 बैच की छात्राओं का फेयरवेल मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या डॉ. रीता सिंहा द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत किया गया। उसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या डॉक्टर रीता सिन्हा ने कहा कि छात्राओं को अच्छी तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं हर क्षेत्र में, हर फील्ड में आगे बढ़े ,आपका भविष्य उज्जवल हो । इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश रोशन सिंह ने इतिहास क्या है ,वर्तमान में इतिहास की क्या उपयोगिता है एवं हमारा भविष्य क्या होगा इसके बारे में चर्चा की। सभी छात्राओं को उन्होंने ...