पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता ।भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने वर्तमान सांसद पप्पू यादव के पूर्णिया बंद का आह्वान को पूरी तरह असफल बताया है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह फ्लॉप रहा । जनता ने इस बंद को पूरी तरह नकार दिया। कुछ स्थानों पर वर्तमान सांसद के कुछ कार्यकर्ता वीडियो बनाने हेतु बाजार बंद करवाते दिखाई दिए पर कोई समर्थन न मिलता देख वो भी वापस लौट गए। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और इस लोकतंत्र में लोकतांत्रिक मूल्यों का बड़ा महत्व है, संसार मे यह पहली ऐसी बंदी होगी जब किसी चीज की मांग के लिए बंद का आह्वान की गई हो, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं व्यवस्थाओं के अनुसार किसी चीज के मांग के लिए धरना एवं उपवास किया जाता है। बंद का आह्वान विरोध प्रदर्शन के लिए किया जाता है। इन्हीं कारणों से जनत...