पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया डाकघर में डाक जीवन बीमा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने डाक कर्मचारी को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर आवश्यक मार्गदर्शन किया। डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया एवं अररिया जिला में कुल 18 करोड़ का बीमा किया गया। आगे भी डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा डाक कर्मचारी करते रहेंगे। इस दौरान डाक कर्मचारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...