पूर्णिया, मार्च 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्या विहार विद्यालय परिसर के स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा प्रायोजित इंटर डिस्ट्रिक सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट सीमांचल जोन का सातवां मुकाबला पूर्णिया एवं किशनगंज के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया ने बड़े अंतर से किशनगंज को हराया। पूर्णिया टीम के कप्तान अभिषेक चौधरी के टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पूर्णिया की टीम ने अभिषेक बाबू के शानदार शतक नितिन के अर्धशतक अभिषेक चौधरी के 47 और भास्कर दुबे के 27 रनों की बदौलत 48.5 ओवर में 351 रन बनाया। किशनगंज की टीम को 352 रनों का लक्ष्य दिया। किशनगंज की ओर से गेंदबाजी में मणिशंकर ने 4,मो एनाम ने 3 एवं आकाश ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम की शुरुआत काफी खराब रही ...