पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- पूर्णिया। पूर्णिया-दिल्ली फ्लाइट का परिचालन आज नहीं हो पाया। दिल्ली से फ्लाइट न तो पूर्णिया आयी और न ही यहां से रवाना हुई। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई। पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि दिल्ली-पूर्णिया-दिल्ली फ्लाइट आपरेशनल रीजन से आज कैंसिल कर दिया गया। पूर्णिया एयरपोर्ट पर आज चार विमानों का आगमन हुआ जिससे कुल 345 यात्री आए। चार विमानों का प्रस्थान हुआ जिससे 384 यात्री रवाना हुए। गुरुवार को कुल 729 यात्रियों का आवागमन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...