पूर्णिया, नवम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमा की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन महानंदा सभागार पूर्णिया में किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिला में उपलब्ध उर्वरक की स्थिति से अवगत कराया गया। वर्तमान में पूर्णिया जिला अन्तर्गत यूरिया 17774.060 एमटी, डीएपी 6683.450 एमटी, एनपीके 5343.950 एमटी, एमओपी 4452.400 एमटी तथा एसएसपी 733.100 एमटी उपलब्ध है। साथ ही यह भी बताया गया कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिला को लगातार रैक प्राप्त हो रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को सभी प्रखंडो में कुल 05-05 खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों का रेंडमली निरीक्षण करने का निर्देश कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के संबंध...