पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में मतदाता की संख्या 8.41 प्रतिशत कम हो गये हैं। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या अब 2077573 हो गयी है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होने से पहले जिला में मतदाता की कुल संख्या 2268431 थी। इस लिहाज से पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में 190858 मतदाता घटे हैं। लोगों को इस बात का अंदेशा था कि अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में अधिक से अधिक लोगों के नाम हटेंगे लेकिन हुआ ठीक उलट। पूर्णिया जिला में सबसे अधिक पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से मतदाता के नाम हटाए गए हैं जबकि सबसे कम नाम अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा क्षेत्र बायसी से हटाए गए हैं। पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से 50767 मतदाता हटाए गए हैं। पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से जितने मतदाता के नाम ...