पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त आदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में पूर्णिया जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत पूरी पारदर्शिता एवं समावेशिता के साथ कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पूर्णिया जिलान्तर्गत कुल 07 (सात) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 2213 मतदान केन्द्र है। सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बी०एल०ओ०) द्वारा हर मतदाता तक पहुँचने और किसी भी पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची से वंचित न रहने देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। पूर्णिया जिला में कुल 8,22,714 गणना प्रपत्र एकत्रित किया गया हैं, जो कुल मतदाताओं की संख्या का 36.27% हैं। इसके अतिरिक्त, कुल अपलोड किए गए गणना प्रपत्रों की संख्या 258342 है, जिसमे...