पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पटना के बापू सभार में राज्य के 21391 नव नियुक्त सिपाहियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में इनका आवंटन कर दिया गया है। इनमें पूर्णिया पुलिस बल में 503 नये रंगरूटों को आवंटित किया गया है। मसलन पूर्व से आवंटित बलों में इजाफा के साथ जिला बल को और अधिक सशक्त किया गया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि जिले को आवंटित इन सिपाहियों को जल्द ही विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...