पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार में मंगलवार को सबसे न्यूनतम दृश्यता 600 मीटर पूर्णिया में दर्ज किया गया। इसका असर आवागमन पर भी पड़ने लगा है। धुंध के कारण पूर्णिया-कोलकाता फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी। हालांकि, एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने इससे इंकार करते हुए कहा कि इंडिगो के कोलकाता-पूर्णिया फ्लाइट कैंसिल होने के पीछे मौसम का कोई व्यवधान नहीं है। अगरतला से फ्लाइट नहीं आयी। इस वजह से पूर्णिया-कोलकाता फ्लाइट कैंसिल हुई। बांकी स्टार एयर की पूर्णिया से कोलकाता और पूर्णिया से गुजरात के अलावा इंडिगो की पूर्णिया से दिल्ली और पूर्णिया से हैदराबाद फ्लाइट पूवर्वत चली। आज आगमन विमानों की संख्या चार और प्रस्थान विमानों की संख्या 04 रही। कुल आठ विमानों का आवागमन हुआ। 506 यात्रियों का आगमन हुआ जबकि 510 यात्रियों का प्रस्थान हुआ। ...