पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के तीन डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें सदर वन के एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार एवं सदर टू एसडीपीओ डॉ विमलेन्दु कुमार गुलशन शामिल हैं। सदर वन एवं लाइन में फिलहाल पुलिस पदाधिकारी का पदस्थापन नहीं हुआ है जबकि मुजफ्फरपुर के मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार को सदर टू का एसडीपीओ बनाया गया है। पंकज कुमार शर्मा को पटना जिले के पालीगंज टू का एसडीपीओ बनाया गया है, वहीं लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार का पदस्थापना बेगुसराय जिले के तेघड़ा एसडीपीओ के रूप में किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...