पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जनमन पीपल्स फाउंडेशन द्वारा संचालित बाटा विंग्स स्कालरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णिया जिले की 16 बेटियां बर्धमान (पश्चिम बंगाल) के लिए रवाना हुईं। ये सभी बेटियाँ अपने परिवार की पहली पीढ़ी की शिक्षार्थी हैं और अब वहाँ जाकर कोर्स करेंगी। इस कोर्स के अंतर्गत उन्हें निःशुल्क आवास, प्रशिक्षण, रोजगार की गारंटी दी जाएगी। इस अवसर पर उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि ये बेटियाँ न सिर्फ अपने जीवन में एक नई शुरुआत कर रही हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन रही हैं। यह सिर्फ शिक्षा नहीं, बदलाव की ओर एक ठोस कदम है। पूर्णिया को इन बेटियों पर गर्व है। कार्यक्रम का संचालन जनमन पीपल्स फाउन्डेशन के डायरेक्टर शौर्य राय ने किया। उन्होंने इस पहल को बेटियों के आत्मनिर्भर भविष्य ...