पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। सितंबर के पहले हर हाल में पूर्णिया से हवाई उड़ान शुरू करवाई जाएगी। इसके लिए लगातार सदन में आवाज उठाई जाती रही है। उक्त बातें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही। उन्होंने कहा कि संसद में लगातार आवाज उठाने के बाद पूर्णिया से हवाई उड़ान अब संभव लगने लगी है। उन्होंने कहा पूर्णिया प्रमंडल के तीन जिलों में सीएनजी पंप लगाने के लिए लगातार आवाज उठाई गई तो प्रमंडल में 101 सीएनजी पंप की स्वीकृति मिली। इसमें सबसे अधिक पूर्णिया जिले में 79 सीएनजी पंप खुलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में सीएनजी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर पप्पू यादव के जीते जी मखाना बोर्ड पूर्णिया से बाहर नहीं जा सकता। इसके लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्हो...